नई दिल्ली। अस्पताल में मरीजों के अश्लील वीडियो बनाए और उन्हें स्नैपचैट पर शेयर किया गया। तीनों आरोपी नर्सों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में केस दायर किया गया है। आरोप है कि ये तीनों नर्स अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग मरीजों के अश्लील वीडियो बनाती थीं और उन्हें स्नैपचैट पर शेयर करती थीं।
यही नहीं, इन तीनों ने मुर्दाघर में आने वाले शवों को भी नहीं बख्शा। पुलिस टीम को इनके मोबाइल से मृत लोगों की तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। मामला सामने आने के बाद तीनों नर्सों को अस्पताल प्रशासन ने नौकरी से निकाल दिया है।
ये है मामला
नर्सिंग के पवित्र पेशे को तीन नर्सों ने शर्मसार कर डाला है। ओक्लाहोमा के एक अस्पताल में मरीजों के मजाक भरे और अश्लील वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद से बाद हडक़ंप मचा है। मामला संज्ञान में आते ही हॉस्पिटल प्रशासन ने आरोपी तीन नर्सों को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया। इन तीनों नर्सों के नाम जेड विलियम्स, ऑब्रे ग्रेनाटा और मैकेंजी बोल्फा बताए गए हैं। ये तीनों शहर के गोल्डन एज हॉस्पिटल में नौकरी करती थीं और यहीं पर इन्होंने मरीजों के साथ अश्लील वीडियो बनाए।
जिन वीडियो के आधार पर इन तीनों के ऊपर केस दर्ज किया गया है, उनमें इन्होंने बुजुर्ग मरीजों का मजाक बनाया है। एक वीडियो में एक मरीज को बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है। वह शर्ट और डायपर पहने हुए है और उसकी चादर गंदगी से भरी है। दूसरे वीडियो में एक मरीज को कमर से नीचे नग्न अवस्था में दिखाया गया है। कुछ वीडियो में ये तीनों उनकी हालत का मजाक बनाती हुई दिख रही हैं। ये तीनों नर्स एक वीडियो में मुर्दाघर में रखे एक शव के बालों के साथ छेड़छाड़ करते हुए भी दिख रही हैं।
बीते 24 जून को इन तीनों नर्सों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में आरोप लगाया गया कि इन तीनों ने अपने पेशे को शर्मसार किया है। इन पर मरीजों और उनके परिजनों के भरोसे को तोडऩे पर हॉस्पिटल के नियमों से खिलवाड़ करने का भी आरोप लगा है। इनकी गिरफ्तारी के बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा कि यहां भर्ती होने वाले मरीजों और उनके परिवारों की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।