आइजोल। नशीली दवा याबा टैब की 32.53 करोड़ की तस्करी को रोकने में पुलिस को सफलता मिली है। वहीं, महिला समेत दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
यह है मामला
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नशीली दवा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीमावर्ती चम्फाई जिले से आइजोल जा रही एक बोलेरो कार को रोका। कार की तलाशी ली गई और 32.11 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की नशीली 10,70,600 मेथमफेटामाइन गोलियां बरामद कीं।
115.55 किलोग्राम मेथाम्फेटामाइन गोलियां (जिन्हें याबा टैबलेट या पार्टी टैबलेट भी कहा जाता है) 106 पैकेटों में रखी गई थीं। कार मालिक लालरिन्टलुआंगा (50) खुद कार चला रहा था। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकारा कि उसने म्यांमार के तस्करों की मदद से सीमा पार से ड्रग्स मंगवाई थी।
गौरतलब है कि मेथाम्फेटामाइन गोलियों में मेथाम्फेटामाइन और कैफीन का मिश्रण होता है और भारत के अलावा पड़ोसी देशों में उच्च खुराक वाली दवाओं के रूप में इनका बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जाता है।