चंबा (हप्र)। मेडिकल डिवाइस लाइसेंस के बिना ग्लव्स बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। सिविल अस्पताल भरमौर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण कर सात ग्लव्ज बरामद कर सील कर दिए हैं। टीम में दवा निरीक्षक नूरपुर भी शामिल रहे। बरामद ग्लव्स में से सात हजार ग्लव्स अस्पताल समेत स्वास्थ्य शिविरों में प्रयोग में लाए जाने का भी खुलासा हुआ है।
यह है मामला
गौरतलब है कि इससे पहले कांगड़ा जिले के जसूर कस्बे में बिना मेडिकल डिवाइस लाइसेंस ग्लव्स बनाने का मामला सामने आया था। दवा निरीक्षक की अगुवाई में टीम ने एक घर पर दबिश देकर बड़ी संख्या में ग्लव्स बरामद किए थे। विभाग ने जांच में पाया कि यह सारा कार्य मेडिकल डिवाइस लाइसेंस के बिना किया जा रहा था। सारा सामान जिला मुख्यालय धर्मशाला स्थित एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस के तहत टांडा मेडिकल कॉलेज समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में भेजा जा रहा था।
इसी मामले की जांच करते हुए दवा निरीक्षक चंबा पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने भरमौर अस्पताल में दबिश दी। टीम ने मौके से सात ग्लव्स भी बरामद किए। अस्पताल में आई ग्लव्स की खेप को लेकर भी रिकॉर्ड जांचा गया।
स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि भरमौर अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान सात ग्लव्स बरामद किए हैं।