नई दिल्ली। तीन नकली दवाइयां बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। इसके चलते आपको सावधान रहने की जरूरत है। केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने अक्टूबर महीने की ड्रग रिपोर्ट जारी की है। बताया गया कि बाजार में 56 दवाएं खराब क्वालिटी की मिली हैं। इनमें रोजाना इस्तेमाल होने वाली मेडिसिन भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन नकली दवाएं भी बाजार में खुलेआम बिक रही हैं।

यह है पूरा मामला

गौरतलब है कि सीडीएससीओ की तरफ से हर महीने यह जांच होती है। इसमें बाजार में मौजूद दवाइयों के सैंपल लिए जाते हैं और उनकी जांच होती है। अक्टूबर महीने की लिस्ट में 56 दवाइयां नॉन स्टैंडर्ड क्वालिटी की निकलीं। इनमें कैल्शियम 500, विटामिन डी3 250, आईयू टेबलेट्स आईपी, सिप्रोफ्लाक्सासिन टैबलेट यूएसपी 500, एसेक्लोफेनाक, पैरासिटामोल टेबलेट्स जैसी दवाइयां शामिल हैं। फिलहाल, नकली दवाओं के नाम पता नहीं लग पाए हैं।
डीसीजीआई राजीव सिंह रघुवंशी ने बताया कि जांच में अगर कोई दवा फेल होती है तो उसे स्टैंडर्ड क्वालिटी का नहीं कहा जाता। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया जाता है।