नई दिल्ली। कैंसर की तीन दवाइयोंं के दाम कम कर दिए गए हैं। इससे कैंसर के मरीजों को काफी राहत मिलेगी। बता दें कि ये तीनों दवाएं कई तरह के कैंसर के लिए इस्तेमाल की जीती है। दवा निर्माताओं ने ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब दवाओं पर अधिकतम खुदरा मूल्य घटाना शुरू कर दिया है।

केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में बताया कि सरकार ने तीन दवाओं/फॉर्मूलेशन पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को हटाने और जीएसटी दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।

नोटिफिकेशन के बाद दवा निर्माताओं ने इन दवाओं पर एमआरपी घटा दी है और राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के पास सूचना दाखिल की है। एनपीपीए ने कंपनियों को जीएसटी दरों में कमी और सीमा शुल्क से छूट के कारण इन दवाओं पर एमआरपी कम करने का निर्देश दिया था। केंद्रीय बजट में मोदी सरकार ने कैंसर पीडि़तों के लिए 3 कैंसर की दवाओं पर सीमा शुल्क से छूट दी थी।

सर गंगाराम अस्पताल नई दिल्ली में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन डॉ. श्याम अग्रवाल के अनुसार ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन का इस्तेमाल ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए होता है। पहले ब्रेस्ट कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन की कीमत करीब 58 हजार रुपये तक थी।

बायोकोन की दवा केनमेब के एक वेरिएंट की कीमत 54622 रुपये थी। यह दवा कैंसर के मरीज को 3 हफ्ते में एक बार लेनी होती है। ओसिमर्टिनिब दवा फेफड़ों के कैंसर यानी लंग कैंसर के लिए है। भारत में यह दवा एस्ट्रजेंका कंपनी की मिलती है। इसके दो वेरिएंट हैं। इनकी कीमत 1.50 लाख रुपये के आसपास थी। अब इन दोनों दवाओं की कीमत कम हो गई है।