सोनभद्र (उत्तरप्रदेश)। नशीली दवा की बिक्री को लेकर दो मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी का समाचार है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने अपनी टीम के साथ खलियारी व रामगढ़ बाजार में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान दो दवाएं संदिग्ध मिलने पर उनके सैंपल लिए गए और जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं।

यह है मामला

अपर जिलाधिकारी और सहायक आयुक्त औषधि विंध्याचल मंडल के निर्देश पर सीमावर्ती क्षेत्र खलियारी और रामगढ़ बाजार में छापेमारी की गई। औषधि निरीक्षक राजेश कुमार मौर्य ने संतोष मेडिकल स्टोर खलियारी और बंगाली दवाघर रामगढ़ में रेड की। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोरो से जांच के दौरान दो सैंपल संदिग्ध लगे। इनके सैंपल लेकर लैब में जांच व गुणवत्ता के लिए भेजे हंै।

जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशीली दवाओं के दुरूपयोग को रोकने के लिए दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। मेडिकल स्टोर संचालकों को कोडीन युक्त कफ सिरप की खरीद और बिक्री का रिकार्ड ड्रग आफिस को उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके लिए जिले में समय-समय पर अभियान चलाया जाएगा।