लखनऊ (उप्र)। विटामिन बी दवाओं के सैंपल जांच में फेल पाए गए हैं, जिसके चलते इनकी खेप वापस मंगाइ है। ये दवाइयां मेडिकल कॉरपोरेशन की ओर से खरीदी गई थी। लैब से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद इसकी जानकारी कॉरपोरेशन को भेज दी है। साथ ही अस्पतालों में सप्लाई हुई दवाओं की खेप वापस लेने के लिए पत्र भेजा गया है। मेडिकल कॉरपोरेशन के अनुसार जांच में फेल दवाओं की कंपनी को ब्लैकलिस्टेड किया है और उन पर जुर्माना लगाया गया है।
यह है मामला
सरकारी अस्पतालों में बी कॉॅम्प्लेक्स दवा की सप्लाई का ठेका मॉर्डन लैबेरोटरिस कंपनी के पास था। कंपनी ने लाखों की संख्या में विटामिन की गोली सप्लाई की थी। अक्टूबर माह में ड्रग विभाग ने वेयर हाउस से दवा के 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। अब जनवरी में लैब से आई रिपोर्ट में विटामिन बी काम्प्लेक्स के सभी 9 दवाओं के सैंपल फेल आए हैं। मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी जगदीश का कहना है कंपनी पर जुर्माना लगाने के साथ दवाओं की सप्लाई रोक दी गई है।
इन दवाओं के सैंपल मिले फेल
जो वाइयां फेल मिली हैंख् उनमें एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2446, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2458, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी, 2465, के नाम शामिल हैं। इनके अलावा एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2466, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2469, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2482, एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2483 , एनएफआई बैच नंबर वीबीटी 2467 के नाम भी हैं।
अफसरों का कहना है मार्डन लैबेरोटरिज कंपनी ने दवा की सप्लाई से पहले निजी लैब से दवा सैंपल की जांच कराने का दावा किया था। जांच में सभी सैंपल पास हो गए थे। उसी लैब रिपोर्ट के आधार पर कंपनी ने दवा की सप्लाई की थी। ड्रग विभाग ने सरकारी लैब से दोबारा सैंपल की जांच कराई तो वे फेल मिले।