नई दिल्ली। प्रेग्नेंसी के दौरान ली जाने वाली दर्द की एक दवा से बच्चा अपंग पैदा हो सकता है। यह बात नई रिसर्च में सामने आई है। शोध में पता चला है कि प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ सामान्य दवाइयों को खाने से बच्चा एबनॉर्मल पैदा ले सकता है। एंटी-इंफ्लामेटरी दवा लेने से पैदा लेने वाला बच्चा ऑटिज्म से पीडि़त हो सकता है।
गौरतलब है कि दुनिया भर में अधिकांश लोग प्रेग्नेंसी के दौरान एंटी-इंफ्लामेटरी दवा लेते है। यह दवा एक तरह से स्टेरॉयड होता है। ऐसी दवाइयां अक्सर लोग खाते रहते हैं। शोधकर्ताओं ने स्टडी में पाया कि जिन महिलाओं ने प्रेग्नेंसी के दौरान ग्लूकोकॉर्टिक्वॉयड्स दवा का सेवन किया, उनके बच्चे में 30 से 50 प्रतिशत तक ऑटिज्म होने का खतरा रहता है। ग्लूकोकॉर्टिक्वॉयड्स दवा में प्रेडनीसोन और कॉर्टिसोन दवाओं का मिश्रण रहता है।
जिन महिलाओं ने इन दवाओं को प्रेग्नेंसी के दौरान खाया, उनके बच्चो में बौद्धिक अपंगता, अटेंशन डिफिसीट, हाइपरएक्टिव डिसॉर्डर और एंग्जाइटी जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। गौरतलब है कि ग्लूकोकोर्टिकोइड्स कोर्टिसोल हार्मोन की नकल करने लगता है। कॉर्टिसोल एड्रिनल ग्लैंड में बनता है और एंटी-इंफ्लेमेशन का काम करता है।
ग्लूकोकॉर्टिक्वॉड दवा का सेवन करीब 2 से 3 प्रतिशत प्रेग्नेंट महिलाओं को करना पड़ता है। इन दवाओं को प्रीटर्म डिलीवरी के जोखिम में रहने वाली प्रेग्नेंट महिलाओं में दी जाती है। इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से प्रेग्नेंसी में महिलाओं का वजन बढ़ जाता है और ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा रहता है।