नई दिल्ली। कैंसर समेत 36 जीवनरक्षक दवाइयां सस्ती होंगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया है कि 36 दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई जाएगी। इससे इन दवाओं की कीमत कम हो जाएगी। इस फैसले से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को महंगी दवाओं से राहत मिल सकेगी। सरकार ने 6 अन्य लाइफ सेविंग ड्रग्स को 5 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी वाली लिस्ट में शामिल किया है। इससे ये दवाएं भी सस्ती हो सकती हैं।

बजट में किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि कैंसर, रेयर डिजीज और अन्य गंभीर क्रोनिक डिजीज से पीडि़त रोगियों को राहत देने के लिए 36 लाइफ सेविंग दवाओं से बेसिक कस्टम ड्यूटी हटाने का फैसला किया है। अन्य 6 लाइफ सेविंग ड्रग्स पर 5 फीसदी की कंसेशनल कस्टम ड्यूटी लागू होगी। इन दवाइयों के निर्माण के लिए बल्क ड्रग्स पर भी पूरी छूट और कंसेशनल ड्यूटी लागू की जाएगी। इससे गंभीर रोगियों को फायदा होगा।

इस बारे में नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मेडिकल ऑन्कोलॉजी के चेयरमैन डॉ. श्याम अग्रवाल का कहना है कि कैंसर की ज्यादातर दवाएं विदेश से मंगाई जाती हैं। इस कारण इन पर कस्टम ड्यूटी लगाई जाती है और इन दवाओं की कीमत काफी बढ़ जाती है। अब सरकार के फैसले से 36 दवाएं सस्ती हो जाएंगी और मरीजों को राहत मिलेगी।