मुरादाबाद। औषधि विभाग के सहायक आयुक्त को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। मेडिकल का लाइसेंस देने के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस ली गई। बरेली की विजिलेंस टीम ने सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को मौके पर अरेस्ट कर लिया। इनके कब्जे से घूस में लिए 15 हजार रुपये में भी बरामद किए हैं। टीम सहायक आयुक्त को बरेली ले गई और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी।

यह है पूरा मामला

बहजोई निवासी सनी कश्यप ने पांच दिसंबर 2024 को पोर्टल पर मेडिकल स्टोर का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था। आवेदन सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर के पास पहुंचा। जब उन्होंने लाइसेंस जारी नहीं किया तो सनी कश्यप ने सहायक आयुक्त औषधि से संपर्क किया तो 35 हजार रुपये की मांग की। सनी ने दो किस्तों में 30 हजार रुपये देने की हामी भर दी। पहली किस्त में 15 हजार जबकि दूसरी में 20 हजार रुपये देने की बात तय हुई। उधर सनी ने इस मामले की जानकारी बरेली की विजिलेंस टीम को दे दी।

विजिलेंस बरेली की टीम ने आरोपी सहायक आयुक्त औषधि को पकडऩे के लिए आवेदक को 15 हजार रुपये पाउडर लगाकर दिए। आवेदक सहायक आयुक्त औषधि के कार्यालय पर पहुंचा और उनको 15 हजार रुपये दे दिए। तभी विजिलेंस इंस्पेक्टर ने टीम के साथ सहायक आयुक्त औषधि मनु शंकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से रिश्वत के रुपये बरामद किए। बरेली विजिलेंस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई।