हैदराबाद। अरबिंदो फार्मा अपने चीन संयंत्र से यूरोप को सप्लाई शुरू करेगा। इस बाारे में मुख्य वित्तीय अधिकारी संथानम सुब्रमण्यन ने बताया कि अरबिंदो फार्मा ने नवंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में इस यूनिट पर परिचालन शुरू कर दिया था। अब उत्पादन में तेजी लाई जा रही है। कंपनी अप्रैल से अपनी चीन यूनिट से यूरोप को सप्लाई शुरू कर देगी।

सुब्रमण्यन ने बताया कि चीनी संयंत्र अप्रैल माह में मुख्य रूप से यूरोपीय बाजारों के लिए बिलिंग शुरू कर देगा। कंपनी को यूरोपीय विनियामक अनुमोदन मिल चुका है और वह बाजार में उत्पाद की सप्लाई शुरू कर सकती है।
उन्होंने कहा कि हम इसे (चीन में) लाने की प्रक्रिया में हैं और इसके बाद अमेरिका (बाजार) के लिए भी निरीक्षण किया जा सकता है। कंपनी को अगले 2-3 वर्षों में चीन स्थित संयंत्र से अच्छी प्रगति की उम्मीद है।

कंपनी के बायोलॉजिक्स कारोबार के बारे में अरबिंदो फार्मा के निदेशक और बायोलॉजिक्स, वैक्सीन और पेप्टाइड्स के सीईओ सतकर्णी मक्कापति ने कहा कि 2028-30 इस क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण वर्ष होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास तीन उत्पाद हैं जिन्हें मंजूरी मिली है। हमें उम्मीद है कि वर्ष 2027-28 तक कम से कम सात उत्पादों का पूरी तरह से व्यावसायीकरण हो जाएगा।