गरियाबंद (बिहार)। नशीली दवा को सोशल मीडिया के जरिए बेचने वाला गिरोह पकडऩे में सफलता मिली है। इस गिरोह के सदस्य यूट्यूब और इंस्टाग्राम के माध्यम से नशीली दवाइयों की पब्लिसिटी कर रहे थे। गरियाबंद पुलिस ने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के साथ मिलकर इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह है मामला
थाना पाण्डुका में आरोपी भुनेश्वर साहू उर्फ राजा को 90 नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बिहार के लक्की कुमार का नाम लिया, जो नशीली टेबलेट की सप्लाई करता था। पुलिस ने बिहार जाकर लक्की कुमार को हिरासत में लिया और पता चला कि वह यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर अपना मोबाइल नंबर शेयर करके ऑर्डर लेता था। इसके बाद कुरियर के माध्यम से नशीली टेबलेट सप्लाई करता था।
आरोपी लक्की कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जांच में रायपुर निवासी निखिल फुले का नाम भी सामने आया, जो बिहार से नशीली टेबलेट मंगवाकर छत्तीसगढ़ में सप्लाई करता था। पुलिस ने खरियार रोड निवासी पीयूष गोस्वामी को 240 नग नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर निखिल फुले को भी हिरासत में लिया गया, जिसके पास से 350 नग नशीली टेबलेट और एक धारदार चाकू बरामद किया गया। कुल मिलाकर 680 नग नशीली टेबलेट जब्त की गई हैं।