अररिया (बिहार)। नशीली दवा की खरीद व बिक्री करने केे आरोप में एक युवक को अरेस्ट किया गया है। एसएसबी व जोगबनी पुलिस ने अमौना में यह संयुक्त कार्रवाई की। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
यह है मामला
एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जोगबनी नगर परिषद के अंतर्गत अमौना में एक घर में छापेमारी की। टीम ने मौके से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की हैं और इसकी खरीद-बिक्री करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
टीम ने नशीली स्कॉफ कफ सिरप की 1454 बोतल, नित्राजीपाम टैबलेट 4200 पिस के साथ ही 17 हजार भारतीय मुद्रा व 8950 नेपाली मुद्रा जब्त की। इस नशीली दवा के व्यापारी मोहम्मद उमर फारूक निवासी अमौना को भी गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने जब्त की गई दवाओं व इसके कारोबारी को जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया और जोगबनी पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी है।