सत्तर कटैया, सहरसा। मकान पर छापेमारी कर तीन सौ बोतल नशीली दवा जब्त की गई है। बिहरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पंचगछिया गांव में छापेमारी की और तीन सौ बोतल नशीली दवा जब्त की है।

यह है मामला

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया कि पटोरी गांव निवासी पवन कुमार के घर में भारी मात्रा में नशीली दवा संग्रहित है। सूचना की पुष्टि होने पर छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देका प्रतिबंधित तीन सौ बोतल नशीली दवा जब्त कर ली है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फिलहाल आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।