अमेठी (उप्र)। सीज किए मेडिकल गोदाम पर रेड कर 10 लाख की दवाएं जब्त की हैं। यह कार्रवाई चाणक्यपुरी मोहल्ले में बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल गोदाम पर प्रशासन ने की।

एसडीएम आशीष सिंह की मौजूदगी में औषधि विभाग की टीम ने सीज किए गए गोदाम का ताला खोला और 10 लाख 5 हजार रुपए की दवाएं जब्त की गईं। जांच में पांच प्रकार की दवाएं संदिग्ध पाई गईं। इनके सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। यह गोदाम मनीष अग्रहरि के नाम पर संचालित था और औषधि लाइसेंस के अभाव में यहां अवैध रूप से दवाओं का भंडारण किया गया था।

यह है मामला

औषधि विभाग को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से अवैध दवा गोदाम की शिकायत मिली थी। सहायक आयुक्त (औषधि), अयोध्या मंडल के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम बनाई गई। दो दिन पहले टीम ने गोदाम पर छापा मारा था, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया। ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा ने बताया कि एसडीएम की मौजूदगी में ताला खोलकर जांच की गई। इसमें बिना दस्तावेज और संदिग्ध दवाएं बरामद हुईं। संदिग्ध दवाओं को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।