नई दिल्ली। कैंसर समेत कई नकली जीवन रक्षक दवाओं के मुख्य सप्लायर का पर्दाफाश हो गया है। नेपाल से दिल्ली-एनसीआर में दवाएं भेजने वाला मुख्य सप्लायर कासिफ उर्फ टर्की है। क्राइम ब्रांच ने कडक़डड़ूमा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में यह दावा किया है।

पुलिस का कहना है कि तुर्किये के इंस्तांबुल और नेपाल इन नकली-अवैध दवाओं का मुख्य सोर्स हैं। इसका खुलासा सोनीपत के मुख्य रिसीवर नवदीप सैनी के फोन को खंगालने से हुआ। पुलिस ने कुल नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इनमें से छह जेल में हैं। दसवें आरोपी नवीन आर्य को पुलिस अभी पकड़ नहीं सकी है।

यह है मामला

क्राइम ब्रांच ने तीन जगह रेड कर नशीली दवा सप्लाई गिरोह का भंडाफोड़ किया था। इससे लाखों की नकली-अवैध दवाएं बरामद की गई थीं। यह गिरोह सोशल मीडिया के जरिए सस्ती दवा देने का झांसा दता था। डेढ़ से दो लाख रुपये के ड्रग को 50 से 70 हजार रुपये में बेचता था। कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में पुलिस ने दावा किया है कि कासिफ उर्फ टर्की इस गिरोह का मुख्य सप्लायर है। इसके जरिए यह नकली-अवैध दवाएं भारत में सोनीपत के नवदीप सैनी के पास भेजी जाती हैं।