जौनपुर (यूपी)। प्राइवेट अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिले के लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही और गलत इंजेक्शन के कारण हुई मौत हुई। कबीरउद्दीनपुर निवासी सनोज सोनकर (40) की मौत हुई है।

परिजनों का कहना है कि मरीज की मौत अस्पताल में ही हो गई थी। डॉक्टरों ने बिना बताए एम्बुलेंस बुलाकर उसे वाराणसी रेफर कर दिया। एम्बुलेंस चालक ने जौनपुर से वाराणसी (करीब 60 किमी) के लिए मनमाने ढंग से 9 हजार रुपए वसूले। परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। देर रात लिखित शिकायत देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक घर का इकलौता कमाने वाला था। उसके पीछे पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटा है।