मुंबई (महाराष्ट्र)। नोवो नॉर्डिस्क की दवाओं की चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। वाशिम पुलिस ने समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक चलते ट्रक से नोवो नॉर्डिस्क की इंजेक्शन वाली दवाओं की चोरी में शामिल अंतरराज्यीय गिरोह पकड़ा। इसमें हाल ही में लॉन्च हुई मोटापा-रोधी दवा वेगोवी (सेमाग्लूटाइड) भी शामिल है। छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और 2.43 करोड़ रुपये की चोरी की गई खेप बरामद की गई।
यह है मामला
वाशिम जिले के करंजा के पास ट्रक से दवाओं की चोरी हुई थी। इसमें आरडीएनए-आधारित इंसुलिन उत्पाद और 0.25 मिलीग्राम, 0.5 मिलीग्राम और 1 मिलीग्राम की खुराक वाले वेगोवी पेन शामिल थे। पुलिस ने बताया कि नागपुर और कोलकाता ले जाते समय इंजेक्शनों के 46 डिब्बे चोरी हो गए।
वाशिम पुलिस की टीमों ने एक मैराथन अभियान चलाया और लगभग 85,000 वाहनों की जाँच की। गिरोह के चार सदस्यों को करंजा में गोवा जाते समय एक और डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ा गया। इसके बाद मुख्य सरगना राजेंद्र चौहान और उसके साथी भरत घुड़वाड़ को मध्य प्रदेश के देवास में गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।
पुलिस ने एक ट्रक, स्कॉर्पियो गाड़ी और एक इलेक्ट्रॉनिक कटर समेत 38.20 लाख रुपये का सामान ज़ब्त किया। गिरोह ने महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और गुजरात में भी इसी तरह की चोरियाँ करने की बात कबूली है। उनके खिलाफ कम से कम 11 मामले दर्ज हैं।