नई दिल्ली। मेडिकल स्टोर से अवैध नशीली दवा का स्टॉक बरामद किया है। पश्चिम विहार में मेडिकल शॉप चलाने वाला शख्स दिल्ली-एनसीआर में ड्रग तस्करी कर रहा था। यह खुलासा दिल्ली पुलिस ने दुकानदार की गिरफ्तारी के बाद किया है। आरोप है कि उसने अपनी दुकान में प्रतिबंधित दवा स्टॉक की हुई थीं। उसकी दुकान से पुलिस को नशे के 3,360 कैप्सूल और 84 कफ सिरप मिले हैं।

धड़ल्ले से बेची जा रही थी नकली दवाएं

ये कैप्सूल और सिरप बिना डॉक्टर की सलाह के बेची नहीं जा सकती हैं। आरोपी विनय मल्होत्रा उर्फ शिवम (47) इनकी धड़ल्ले से सप्लाई कर रहा था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में छानबीन जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सुदर्शन पार्क में रहने वाला शिवम पश्चिम विहार में मेडिकल शॉप चला रहा है। वह अपनी दुकान में नशीली दवा स्टॉक करके अवैध सप्लाई करता है। सूचना के बाद एक टीम को रेड के लिए भेजा गया।

टीम ने आरोपी की शॉप पर दबिश दी। तलाशी में भारी मात्रा में ऐसे कैप्सूल बरामद हुए, जिनका इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है। इसमें डिप्रेशन और तेज दर्द के कैप्सूल और खांसी सिरप थे।
इन दवा को डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं दिया जाता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वह किन-किन लोगों को ये दवाइयां बेच रहा था। मामले में कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।