भोपाल (मप्र)। कफ सिरप मामले में तमिलनाडु औषधि विभाग को नोटिस दिया है। यह नोटिस कफ सिरप से हुई मौतों की जांच कर रही मध्य प्रदेश एसआईटी ने दिया है। विषाक्त कोल्ड्रिफ सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मास्युटिकल्स के निरीक्षण, ऑडिट और अनुपालन रिकॉर्ड मांगे हैं।

पी नवीन ने कहा कि हम उन निरीक्षणों का विवरण चाहते हैं जो तमिलनाडु के औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने मौतें सामने आने से पहले किए थे। एसआईटी ने 19 मृत बच्चों के मेडिकल रिकॉर्ड एकत्र कर लिए हैं। शेष पीडि़तों के दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। यह कदम सीएम मोहन यादव द्वारा तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाने के बाद उठाया गया है।