कुरुक्षेत्र (हरियाणा)। नशीले इंजेक्शन रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व सीरिंज बरामद हुई हैं।

यह है मामला

जिला पुलिस व एंटी ड्रग्स विभाग की टीम ने बिना अनुमति के नशीले इंजेक्शन रखने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। टीम ने नशीले इंजेक्शन रखने के आरोपी गौरव वासी शांतिनगर कुरडी कुरुक्षेत्र के कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व सीरिंज बरामद किए हैं।

टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शांतिनगर कुरडी कुरुक्षेत्र स्थित एक घर से गौरव को काबू किया। आरोपी के घर की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व सीरिंज बरामद हुई। एंटी ड्रग्स विभाग ने नशीले इंजेक्शन व सीरिंज को जप्त कर लिया तथा आरोपी को काबू कर लिया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवई अमल में लाई जा रही है।

टीम में ये रहे शामिल

डाक्टर चेतन वर्मा एंटी ड्रग्स विभाग कुरुक्षेत्र निरीक्षक व थाना झांसा के सहायक उप निरीक्षक संजीव कुमार, अजय कुमार व महिला सहायक उप निरीक्षक मीना टीम में शामिल रहे।