औरैया। एंटीबायोटिक दवा एफरोपोर्ट-50 व मेटलिन 250 टैबलेट जांच में फेल मिली हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर निर्माता के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। औषधि निरीक्षक ज्योत्सना आनंद ने मां वैष्णो मेडिकल स्टोर रामगढ़ से सैंपल लिए थे। इसमें एफरोपोर्ट-50 ड्राई सिरप का और श्याम मेडिकल स्टोर बाबरपुर से मेटलिन 250 टैबलेट का सैंपल लिया था। दोनों नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए थे। अब जांच रिपोर्ट आई तो दोनों नमूने फेल पाए गए।

एफरोपोर्ट-50 ड्राई सिरप में एंटीबायोटिक सेफपोडॉक्सिम की मात्रा 63.27 प्रतिशत ही मिली। इसी तरह मेटलिन-250 टैबलेट में एंटीबायोटिक लिवोफ्लॉक्सासिन की मात्रा आधे से भी कम मिली। इसके अलावा इसमें घुलनशीलता भी गड़बड़ मिली। घुलनशीलता टेस्ट में यह दवा फेल हो गई।

बीते तीन माह में करीब सात दवाओं के नमूने जांच में फेल पाए जा चुके हैं। इसमें चार एंटीबायोटिक फेल हुई हैं। फेल हुई दवाओं के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालकों को भी आदेश जारी किया गया है। उन्हें इन दवाओं का विक्रय तत्काल बंद करने के लिए कहा गया है।