नई दिल्ली। ड्रग अलर्ट रिपोर्ट जारी की गई है। दिसंबर महीने की रिपोर्ट में 167 दवाइयां जांच मेेंं फेल मिली हैं। इस रिपोर्ट को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने जारी किया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि केंद्रीय ड्रग्स लैबोरेट्री ने 74 दवाओं को NSQ घोषित किया। वहीं, राज्य ड्रग्स टेस्टिंग लैबोरेट्री ने 93 दवाओं को मानक से कम पाया। यह पूरी प्रक्रिया नियमित निगरानी (रूटीन सर्विलांस) के तहत की जाती है। हर महीने ऐसी सूची सीडीएससीओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है।
दिसंबर में जांच के दौरान कुछ नकली दवाएं भी पकड़ी गईं। गाजियाबाद से 4 दवाएं, अहमदाबाद से 1 दवा, बिहार से 1 दवा, महाराष्ट्र से 1 दवा नकली मिली है। बताया गया कि इन्हें बिना अनुमति वाले निर्माताओं ने बनाया था। इन पर दूसरी कंपनियों के ब्रांड नाम लगाए गए थे। इस मामले की जांच चल रही है।
आम लोगों को सलाह दी जाती है कि वे दवाएं हमेशा पंजीकृत मेडिकल स्टोर से ही खरीदें। डॉक्टर की सलाह के बिना दवा न लें। दवा के पैकेट पर बैच नंबर और एक्सपायरी डेट जरूर जांचें।










