गुरुग्राम। हरियाणा के गुरूग्राम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां समय पर इलाज न मिलने के कारण महिला को टॉयलेट में बच्चे को जन्म देना पड़ा। इस कारण बच्चे की मौत भी हो गई।
बताया जा रहा है कि गर्भवती महिला को पेट में दर्द हो रहा था, इस वजह से उसे गुरूग्राम के सरकारी अस्पताल में लाया गया। जहां परिजनों के पास उस दिन का ओपीडी कार्ड नहीं था, इस कारण विभाग के कर्मचारी उसे और उसके परिजनों को चक्कर कटवाते रहे। जिसका नतीजा ये हुआ कि पीड़िता को अस्पताल के बाथरूम में बच्चे को जन्म देना पड़ा और इस वजह से नवजात की मौक पर मौत हो गई।
गुरुग्राम के सरकारी अस्पातल में लापरवाही का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले कभी पीड़ितों को गेट के पास तो कभी एबुलेंस में बच्चे देना पड़ा है। कार्रवाई के लिए नाम जांच कमेटी बैठती है लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे मामले सरकार के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के दावों पर सवाल खड़े करते है।