जौनपुर। कस्टम विभाग वाराणसी की टीम ने शहर की मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की। कई मेडिकल संचालक मौके पर दवाओं के बिल नहीं दिखा सके। अधिकारियों ने उन्हें एक सप्ताह के अंदर बिल दिखाने को कहा है। कागजात न दिखाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों बांग्लादेश की सीमा पर कस्टम विभाग ने प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की थी, जिसके तार जौनपुर से जुड़े होने के संकेत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। कस्टम विभाग वाराणसी के उप निरीक्षक केशव सिंह के अनुसार शहर के रासमंडल स्थित फार्मा ट्रेडिंग कंपनी, स्टेशन रोड पर स्थित गुप्ता मेडिकल एजेंसी और आसपास की कई दवा दुकानों पर छानबीन की गई। फेंसाड्रिल समेत कुछ अन्य प्रतिबंधित दवाइयां जिनका इस्तेमाल लोग नशे के रूप में कर रहे हैं, ऐसी दवाओं को बिना किसी डॉक्टर के पर्चे के ही बेचा जा रहा था।कस्टम विभाग की टीम ने मेडिकल एजेंसियों के गोदामों में भी छानबीन की। छापेमारी की खबर लगते ही दवा की कई दुकानों के शटर बंद हो गए। लोग एक दूसरे से फोन पर टीम की लोकेशन लेते रहे। टीम में एसएन भटनाकर और उप निरीक्षक केएम यादव शामिल थे।