भदोही (उत्तर प्रदेश)। ब्रांडेड के नाम पर नकली दवाइयां व कॉस्मेटिक का जखीरा बरामद हुआ है। यह कार्रवाई भक्तापुर चौरी मार्ग स्थित एक दुकान पर पुलिस टीम के साथ महाराष्ट्र की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस की टीम ने रेड के दौरान की।
यह है मामला
दिल्ली की ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस की टीम को सूचना मिली कि जिले में नकली दवाइयां और कॉस्मेटिक बनाने व बेचने का काम चल रहा है। इसके चलते टीम ने जानकारी ली तो पता चला कि भगतापुर गांव की कॉस्टमेटिक की दुकान में नकली सामानों का रैपर इत्यादि तैयार कर उसे बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम के साथ जांच टीम ने दुकान पर दबिश दी। टीम ने दुकान के मालिक विकास कुमार निवासी भगतापुर के खिलाफ शिकायत दी।
यह नकली सामान किया बरामद
जांच टीम ने मौके से 3126 पीस फेफीक्विप बॉक्स, 1270 पीस फेवीकोट टेबलेट, फेफीक्विप बॉक्स रैपर 650 पीस बरामद किए। इनके अलावा भरा हुआ 1960 पीस हैंस रिमॉल्ड ग्रीन और खाली ब्लॉक्स 2780 पीस, झंडू बॉम 4634 पीस, खाली बोतल 2900 पीस के साथ बड़ी मात्रा में नकली दवाओं की रैपर और कास्टेमिक आइटम बरामद किए गए। टीम ने सभी सामानों की जांच भी की और ये सब नकली पाए गए।