मुंबई। फार्मा कंपनी ल्यूपिन ने यूएस में नई दवा लॉन्च की है। ल्यूपिन ने कंपनी के Abbreviated न्यू ड्रग एप्लिकेशन के लिए यूएस एफडीए से मंजूरी मिलने के बाद यूएस में Rivaroxaban टैबलेट लॉन्च की है।
Rivaroxaban का इस्तेमाल कोरोनरी आर्टेरी डिजीज (सीएडी) वाले रोगियों में मेजर कार्डियोवैस्कुलर घटनाओं के रिस्क को कम करने के लिए किया जाता है।
कंपनी ने जानकारी दी थी कि कंपनी की दवा इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड नेज़ल सॉल्यूशन को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंजूरी मिल गई है। ल्यूपिन को इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड नेज़ल सॉल्यूशन (नेज़ल स्प्रे) के लिए अपने नए ड्रग एप्लिकेशन के लिए यूएस एफडीए की मंजूरी मिली है। इप्रेट्रोपियम ब्रोमाइड नेजल सॉल्यूशन का इस्तेमाल रनी नोज (Rhinorrhea) से राहत पाने के लिए करते हंै।