बैरकपुर, कोलकाता (प. बंगाल)। कैमिस्ट की गलत दवा के सेवन से महिला को गर्भपात होने का मामला प्राकश में आया है। पानीहाटी के वार्ड-10 की एक गर्भवती महिला ने यह आरोप लगाया है। सागर दत्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सामने एक मेडिसिन शॉप से उन्हें डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बावजूद गलत दवा दी गयी। इसके सेवन से उनका गर्भपात हो गया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना को लेकर कमरहट्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
यह है मामला
पीडि़ता अमिषा महतो सिंह दो महीने की गर्भवती थीं। उन्हें सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कुछ दवाएं लिखकर दीं। अमिषा मेडिकल कॉलेज के सामने फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप गयीं, जहाँ स्टोर कर्मचारी संजय ने उन्हें दवा दी। रात में अमिषा द्वारा उस दवा का सेवन करने के बाद अगली सुबह से ही उन्हें खून बहना शुरू हो गया। तुरंत उन्हें वापस सागर दत्त मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों की पूछताछ में महिला ने बताया कि यह सब दवा खाने के बाद हुआ है।
जब दवा की फाइल देखी तो पता चला कि डॉक्टर ने उस दवा को पर्चे में लिखा ही नहीं था। अमिषा का अल्ट्रासाउंड (यूएसजी) करने पर पुष्टि हुई कि उनके गर्भ में पल रहे दो महीने के बच्चे की मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले को लेकर कमरहट्टी थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उक्त मेडिसिन शॉप की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।