हैदराबाद (तेलंगाना)। दवा फैक्ट्री पर रेड में 1.33 करोड़ के एंटीबायोटिक का स्टॉक जब्त किया गया है। यह कार्रवाई ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन, तेलंगाना ने बायोटेक पार्क, करकापटला, सिद्दीपेट में की। बताया गया कि ये दवाएं गलत तरीके से अपने नाम से रूस को निर्यात करने तथा एंटीबायोटिक दवाओं की अवैध पैकिंग के लिए की गई।
औषधि नियंत्रण अधिकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण प्रशासन के अधिकारियों ने सिद्दीपेट जिले के कराकापटला स्थित विनिर्माण संयंत्र पर छापा मारा। फैक्ट्री के तैयार माल गोदाम में एंटीबायोटिक दवाओं का भारी स्टॉक बरामद हुआ। यह औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के प्रावधानों का उल्लंघन है।