केरल। पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण के गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं। पलक्कड़ जिला न्यायालय ने स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों पर कथित भ्रामक विज्ञापनों को लेकर ये वारंट जारी किए। पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ केरल दवा नियामकों ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी।
यह वारंट रामदेव के लिए पहला समन है, क्योंकि केरल के एक डॉक्टर ने तीन साल पहले कथित भ्रामक विज्ञापनों के बारे में केंद्र से शिकायत की थी। इसके कारण केरल में 10 और उत्तराखंड में एक मामला सामने आया था।
बता दें कि केरल का औषधि नियंत्रण विभाग कन्नूर स्थित नेत्र रोग विशेषज्ञ के.वी. द्वारा दायर कई शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है। बाबू ने नवंबर 2023 में राज्यभर में अपने कार्यालयों को ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के कथित उल्लंघन के लिए पतंजलि के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा था।
विज्ञापनों में दावा किया गया था कि कुछ पतंजलि आयुर्वेद उत्पाद अन्य स्वास्थ्य विकारों के अलावा उच्च रक्तचाप और मधुमेह का इलाज कर सकते हैं, लेकिन ऐसे दावे डीएमआर अधिनियम द्वारा निषिद्ध हैं। अप्रैल 2024 से हरिद्वार अदालत ने रामदेव को छह बार सुनवाई के लिए बुलाया है लेकिन उन सुनवाई से कोई नतीजा नहीं निकला है।