पानीपत (हरियाणा)। नशीले इंजेक्शन तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को उत्तरप्रदेश के बागपत से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने यह कार्रवई की। आरोपी सप्लायर की पहचान प्रदीप निवासी बावली बागपत यूपी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

यह है मामला

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि उनकी टीम ने बीते सोमवार को गुप्त सूचना पर चुलकाना गांव के अड्डे से युवक संदीप को 12 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पता चला कि वह समालखा कुहाड पाना निवासी धर्मबीर से कम कीमत पर प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन खरीदकर महंगे दाम पर बेचता है।

पुलिस ने आरोपी संदीप की निशानदेही पर तस्कर आरोपी धर्मबीर को समालखा में कुहाड पाना से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी धर्मबीर ने उक्त प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन यूपी के बागपत में मेडिकल स्टोर संचालक प्रदीप से कम कीमत पर खरीदकर संदीप को बेचने के बारे में बताया था।

इसके चलते पुलिस ने थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर मंगलवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी संदीप को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। वहीं, प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन सप्लायर आरोपी प्रदीप के को काबू करने के लिए आरोपी धर्मबीर को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि रिमांड के दौरान पुलिस ने नशा तस्कर आरोपी धर्मबीर की निशानदेही पर आरोपी प्रदीप को यूपी के बागपत से गिरफ्तार किया। प्रदीप ने 35 बुप्रेनॉफिन लीगेसिक प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन आरोपी धर्मबीर को बेचने बारे स्वीकारा। आरोपी प्रदीप ने पूछताछ में बताया उसने बागपत में दवाइयों का मेडिकल स्टोर किया हुआ है।