सिलीगुड़ी ( पश्चिम बंगाल)। मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद करने का मामला सामने आया है। यह कार्रवाई ग्रुप (एसओजी) और भक्ति नगर थाने की पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस की संयुक्त टीम ने समर नगर के शिमुलगुड़ी इलाके में दवा दुकान की आड़ में चल रहे नशीले मादक कारोबार का खुलासा किया। मौके से मेडिकल स्टोर मालिक अर्जुन सरकार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

एसओजी को गुप्त सूचना मिली कि समर नगर के शिमुलगुड़ी इलाके में एक दवा दुकान में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेची जा रही हैं। इसके चलते एसओजी ने भक्ति नगर थाने की मदद से दुकान में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम को दुकान और कारोबारी अर्जुन सरकार के घर से 30 कार्टून प्रतिबंधित कफ सिरप और करीब नौ हजार पीस नशीली टेबलेट बरामद हुई। इसके बाद कारोबारी अर्जुन सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।