श्रीनगर। कूरियर कंपनी पर रेड कर प्रतिबंधित दवाओं की खेप जब्त करने का मामला सामने आया है। यह सफलता श्रीनगर पुलिस को करण नगर में श्री मारुति कूरियर कंपनी पर कई संदिग्ध पार्सलों की जांच करते हुए मिली।

यह है मामला

पुलिस विभाग को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम करण नगर में श्री मारुति कूरियर कंपनी पर दबिश दी और कई संदिग्ध पार्सलों की जांच की। इस दौरान कोडीन की 240 बोतलें, स्पास्मो प्रॉक्सीवॉन की 20 पेटी (3,360 टैबलेट), विवोट्रिप की 78 स्ट्रिप्स (780 टैबलेट) और प्रीगाबलिन की 76 स्ट्रिप्स (760 टैबलेट) जब्त हुई। पूरी खेप को आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार इन दवाओं की उत्पत्ति और संभावित प्राप्तकर्ताओं का पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है। अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।