बथनाहा (बिहार)। कोडिनयुक्त कफ सिरप की 1293 बोतल कार से ले जाते हुए जब्त की गई हैं। यह कार्रवाई बथनाहा पुलिस ने बथनाहा मंडल चौक पर गश्ती के दौरान की।

यह है मामला

बथनाहा पुलिस टीम गुप्त सूचना मिलने पर मंडल चौक पर पहुंची और पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने वहां पर खड़ी कार के ड्राइवर को तलाश किया। काफी खोजबीन के बाद भी ड्राइवर उन्हें नहीं मिल पाया। इसके बाद उन्होंने कार की तलाशी ली और उसमें 1293 कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद हुआ।

इसके बाद पुलिस ने कार व कफ सिरप को जब्त कर लिया। बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जा रहा है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।