नई दिल्ली। होम्योपैथी की इस दवा से डेंगू ठीक होने का दावा झूठा साबित हुआ है। बता दें कि डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि यूपेटोरियम परफोइयम 200 (EUPATORIUM PERFOLIATUM 200) नामक दवा डेंगू को 48 घंटों में ठीक कर देती है। एक्सपर्ट्स के अनुसार, हर व्यक्ति में रोग के लक्षण और प्रभाव अलग-अलग होते हैं और ऐसे में दवा डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार ही लेनी चाहिए। कोई एक दवा हर व्यक्ति पर एक जैसा असर नहीं करती।
फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा गया है कि डेंगू को 48 घंटे में समाप्त करने की क्षमता रखने वाली दवा। यदि किसी को डेंगू या साधारण बुखार के कारण प्लेटलेट्स कम हो गयी है तो एक होमोपेथिक दवा है। इसकी 3 या 4 बूंदे प्रत्येक 2-2 घंटे में साधारण पानी में डाल कर मात्र 2 दिन पिलायें ।
इस वायरल दावे की पड़ताल के लिए लखनऊ के राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) दिलीप कुमार सोनकर से संपर्क किया गया। उन्होंने कहा कि यह एक प्लांट बेस्ड मेडिसिन है जो हड्डियों में दर्द कर देने वाले बुखार को ठीक करने में लाभकारी पाई गई है। डेंगू जैसी बीमारी में भी इसका इस्तेमाल किया जाता रहा है। मगर इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए। हर मरीज के लक्षण और बीमारी की तीव्रता अलग होती है। ऐसे में सबका इलाज एक जैसा नहीं हो सकता। बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी दवा का उपयोग हानिकारक हो सकता है।
वहीं, दिल्ली के रामानुजम होम्योपैथिक सेंटर की डॉक्टर शालिनी शाक्य का कहना है किसी भी बीमारी का इलाज इसकी गंभीरता पर डिपेंड करता है। इतने कम समय में केवल डेंगू बीमारी की प्रकृति और इसकी सक्रियता की ही पहचान की जा सकती है। यह नहीं कहा जा सकता कि यह 48 घंटे में डेंगू को ठीक कर सकती है।