आगरा (उप्र)। औषधि विभाग ने दवा बाजार में रेड कर कई दवाओं के सैंपल लिए हैं। बाजार में चक्कर आने, कान में आवाज की समस्या में इस्तेमाल की जाने वाली दवा वर्टिन के नकली गोलियां बिकने की शिकायत मिली थी। शिकायत के चलते औषधि विभाग की टीम ने फव्वारा बाजार में छापेमारी की। दुकानदारों से दवाओं की खरीद-बिक्री के बिल मांगे गए हैं।
यह है मामला
एबाट दवा कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई गई थी कि फव्वारा बाजार में कई दुकानों पर नकली वर्टिन टैबलेट बेची जा रही हैं। इसके चलते औषधि विभाग की टीम ने कई मेडिकल स्टोरों पर जांच की। सहायक औषधि आयुक्त अतुल उपाध्याय ने बताया कि फव्वारा स्थित बंसल मेडिकल स्टोर सहित तीन थोक दवा दुकानों पर जांच की गई।
डायमंड मार्केट रामबाग स्थित जय बजरंग मेडिकल स्टोर, गुप्ता मेडिकल स्टोर, रामबाग चौराहा, दयालबाग स्थित बीएस मेडिकल स्टोर और गांधी मेडिकल स्टोर महेंद्र मार्केट दिल्ली गेट पर दवाओं के सैंपल लिए थे। वहीं जिला आगरा केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशु शर्मा का कहना है कि जगनेर में सैंपल और नकली दवाएं मिलने के बाद भी औषधि विभाग ने छापेमारी नहीं की।