बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। नशीली दवाओं का बड़ा कारोबारी दबोचा गया है। बिलासपुर पुलिस ने नशे के बड़े सौदागर संजीव उर्फ सुच्चा सिंह को जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 20 सालों से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। उसका चार राज्यों में नेटवर्क था।
यह है मामला
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 2007 में कोनी थाना में आरोपी के खिलाफ पहला मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने बिलासपुर में नशे के कारोबार की शुरुआत की और धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी अपना नेटवर्क फैलाया।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान आरोपी की करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। पुलिस अब आरोपी की संपत्ति को जब्त करेगी। पुलिस टीम ने आरोपी के बैंक अकाउंट और संपत्तियों की जानकारी जुटाई। जांच में पाया गया कि आरोपी पिछले 20 वर्षों से नशीली दवाओं की सप्लाई से बड़ी रकम कमा रहा था। जांच पड़ताल के बाद आरोपी को जबलपुर में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।