हैदराबाद (तेलंगाना)। ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ कर आईटी विशेषज्ञ समेत 12 गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मीरा रोड पुलिस ने तेलंगाना में की। मौके से 12 हजार करोड़ रुपये की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स जब्त की।

अधिकारियों के अनुसार, तेलंगाना के चेरामल्ली इलाके में स्थित फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले लगभग 35,000 लीटर रसायन भी बरामद किए गए। पता चला कि इस फैक्ट्री में बनने वाली ड्रग्स मुंबई भेजी जाती थीं। केमिकल फैक्ट्री की आड़ में ड्रग्स का निर्माण गुप्त रूप से किया जा रहा था। अनुमान है कि सैकड़ों किलोग्राम मेफेड्रोन दवा का निर्माण किया गया है और बाजार में इसकी आपूर्ति की गई है।

यह है मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने करीब एक महीने तक नजर रखने के बाद 60 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बांग्लादेशी महिला भी शामिल है। उसे पिछले महीने महाराष्ट्र के मीरा रोड से 24 लाख रुपये के ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। उसकी पहचान फातिमा मुराद शेख उर्फ मोल्ला (23) के रूप में हुई है। इस मामले का मुख्य आरोपी एक आईटी विशेषज्ञ है। उसने अपराध के लिए रसायनों के अपने ज्ञान का दुरुपयोग किया।