लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। मेडिसिन मार्केट में रेड कर 3 लाख की नशीली दवाएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में की। टीम ने चार दवा दुकानों ओम साईं राम मेडिकोज, श्रीबांके बिहारी फार्मा, गुरुजी फार्मास्युटिकल्स और दवा चॉइस फार्मेसी पर जांच की। इस दौरान 3 लाख रुपए की दवाएं जब्त की गईं। एक मेडिकल स्टोर बंद करा दिया और 11 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
यह है मामला
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने अमीनाबाद मेडिसिन मार्केट में रेड की। दुकानों से 11 दवा सैंपल लिए गए, जिनमें तीन नारकोटिक्स दवाएं शामिल हैं। ओम साईं राम मेडिकोज पर 2.60 लाख और बांके बिहारी फार्मा पर मिली 40 हजार रुपए की दवाएं फ्रीज की गईं।
इन दुकानों को सत्यापन के बाद ही बिक्री की जा सकेगी। दवा चॉइस फार्मेसी में बिलों की गड़बड़ी और कर्मचारी की अनुपस्थिति के कारण दुकान बंद कर दी गई। दुकानदारों को नारकोटिक्स दवाओं का हिसाब रजिस्टर में रखने और बिना लाइसेंस बिक्री न करने की सख्त हिदायत दी। नियम तोडऩे पर लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी दी गई।