त्रिपुरा। मकान पर रेड कर एस्कुफ कफ सिरप और ब्राउन शुगर जब्त करने का मामला प्रकाश में आया है। यह कार्रवाई पुलिस ने अगरतला शहर के बाहरी इलाके में नंदननगर में खाकचांग आवासीय परिसर में एक खाली पड़े घर में की। मौके से करीब 35 बैग एस्कुफ कफ सिरप बरामद किए गए हैं। इनकी बाजारी कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई गई है।
यह है मामला
पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाया हुआ है। एसडीपीओ सुब्रत बर्मन ने बताया कि खाकचांग आवासीय परिसर के पास नंदननगर में ऑक्सिलियम एचएस स्कूल से सटे एक भवन का निर्माण कार्य कई दिनों से रुका हुआ था। बीती रात स्थानीय लोगों ने साइट पर कई युवकों को एक कार में सामान लोड करते देखा। उनके व्यवहार से निवासियों में संदेह पैदा हुआ, जिन्होंने एनसीसी और जीबी चौकियों को सूचना दी।
सूचना के तहत पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और खाली पड़े घर के अंदर 35 बैग एस्कुफ कफ सिरप बरामद किया। जब्त कफ सिरप की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। हालांकि, सफल जब्ती के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।