हांसी, हिसार (हरियाणा)। निजी अस्पताल में एक्सपायरी दवा से मासूम की तबीयत बिगड़ जाने का मामला सामने आया है। आंबेडकर चौक के समीप स्थित निजी अस्पताल से लाई गई दवा से ढाई महीने के एक बच्चे की तबीयत बिगडऩे पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में दी गई एक्सपायरी दवाई दिए जाने के कारण बच्चे की तबीयत बिगड़ गई।

यह है मामला

जानकारी अनुसार मंगल खां निवासी ज्योति रोहतक में विवाहित है। वह अपने मायके आई हुई थी। शनिवार दोपहर उसके ढाई महीने के बच्चे की अचानक तबीयत खराब हो गई। वे बच्चे को लेकर निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दव लिख दी। परिजनों ने घर आकर बच्चे को दवा दी। इसके बाद बच्चे की तबीयत और ज्यादा बिगड़ गई। हिसार के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर के पास बच्चे को लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उन्हें दवा देखकर बताया कि यह दवा एक्सपायरी डेट की है।

फिलहाल ढाई माह का मासूम हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल है और जीवन के लिए जंग लड़ रहा है। परिजनों ने अस्पताल में आकर हंगामा भी किया। और मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शहर थाना में पहुंचे। वहां पुलिस ने इसकी सीएमओ को समक्ष शिकायत करने की बात कही।

इस मामले में डॉ. राकेश चम का कहना है कि उनके पास बुखार का एक मरीज आया था, जिसको दवाइयां लिखी गई थी। दवा से बच्चे का बुखार नहीं उतरा। दवा कहां से ली गई इसका मुझे नहीं पता। वहीं, सीएमओ, हिसार डॉ. सपना गहलावत ने कहा कि यह मामला अभी संज्ञान में नहीं है और न ही कोई शिकायत मिली है। अगर ऐसी कोई शिकायत आती है तो नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।