मुंबई (महाराष्ट्र)। अवैध गोदाम से तीन करोड़ की एक्सपायर दवाएं बरामद की गई हैं। यह कार्रवाई खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित एक गोदाम पर की। मौके से करोड़ों रुपये मूल्य की बिना लाइसेंस वाली और एक्सपायर हो चुकी दवाएं जब्त कीं।

यह है मामला

एफडीए ने 31 जुलाई को प्रांडा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम पर छापा मारा और 317 कार्टन दवाइयाँ ज़ब्त कीं। इनके अधिकतर बिना लाइसेंस की अथवा एक्सपायरी दवाइयां थी। यह कार्रवाई मरीज़ देखभाल कर्मी भीमेश मुतुला की शिकायत पर शुरू की गई थी। छापेमारी के दौरान, अधिकारियों को एक्सपायरी डेट की दवाओं का एक बड़ा भंडार मिला। इसमें हेयर ऑयल और विभिन्न बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाएं भी शामिल थीं। ज़ब्त किए गए सामान की कीमत करोड़ों में बताई गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।