मोहाली। नकली दवा फैक्ट्री पंजाबी गायक छिंदा की बताई गई है। यह खुलासा इस मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में हुआ है। बता दें कि मोहाली में लांडरा-बनूड रोड स्थित गांव तंगोरी के एमके टेक्नोलॉजी पार्क में नकली दवाओं की फैक्टरी पकड़ी गई थी। मौके से तीन लोगों को भी अरेस्ट किया था। अब पता चला है कि इस फैक्ट्री का संचालक पिंजौर निवासी छिंदा सिंह पंजाबी गायक है। पुलिस ने आरोपियों से रिमांड के दौरान वीआईपी नंबर की तीन लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि नकली दवाओं की कमाई से ही ये कारें खरीदी गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में छिंदा सिंह के अलावा गांव सूरजपुर (पंचकूला) निवासी हरप्रीत सिंह व गांव निरजापुर निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपी चार दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। बताया गया है कि नकली दवा फैक्टरी के सरगना छिंदा सिंह ने फार्मेसी की पढ़ाई कर रखी है और वह पहले बद्दी में एक फार्मा कंपनी में नौकरी करता था। वहीं से उसे दवाइयां बनाने की जानकारी हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने इस बात का भी खुलासा किया कि नकली दवाइयां बनाने के लिए उन्होंने लांडरा-बनूड रोड पर स्थित गांव तंगोरी के एमके टेक्नोलॉजी पार्क में जमीन किराये पर ली थी। फैक्ट्री की पहली और दूसरी मंजिल पर ब्रांड न्यू मशीनें लगाई गई थीं, जिनसे बीपी व शूगर की नकली दवाइयां तैयार की जा रही थीं। आरोपी नकली दवाइयों को बड़ी और नामी कंपनियों का रैपर में पैक कर बेचते थे। जल्द ही मोहाली पुलिस आरोपियों को लेकर यूपी जाएगी ताकि नकली दवाइयों के इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।
गौरतलब है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमके पार्क तंगौरी में कुछ लोग नकली दवाइयां बनाकर बेचने का धंधा करते हैं। आईटी सिटी पुलिस ने पार्क के प्लॉट नंबर- 597 पर छापा मारा। जांच में पता चला कि फैक्टरी में बीपी और शुगर सहित कई तरह की नकली दवाएं बनाई जाती हैं। फैक्टरी से पुलिस को टेल्मा एम, क्लेव की पैकिंग बरामद हुई।