सुल्तानपुर (उप्र)। हिन्दुस्तान मेडिकल एजेंसी पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। यह कार्रवाई नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई। औषधि विभाग ने गोलाघाट स्थित मेसर्स हिन्दुस्तान मेडिकल एजेंसी पर दबिश दी। यहां कफ सिरप और प्यूरोक्सोविन स्पास कैप्सूल की संदिग्ध खरीद-बिक्री की शिकायत मिली थी।

सूचना के आधार पर औषधि निरीक्षक राज प्रसाद और उनकी टीम ने फर्म पर छापा मारा। टीम को इन दवाओं की खरीद सारांश तो उपलब्ध कराई गई, लेकिन बिक्री से संबंधित कोई बिल नहीं दिए गए। न तो स्टॉक रजिस्टर मिला और न ही इन नियंत्रित औषधियों की बिक्री का कोई रिकॉर्ड। दवाओं की खरीद तो दर्शाई गई थी, लेकिन बिक्री का हिसाब न मिलने पर स्थिति संदिग्ध पाई गई। इसके चलते औषधि निरीक्षक ने फर्म को इन दवाओं के क्रय-विक्रय पर तत्काल रोक लगा दी। इसके बाद विभाग ने फर्म को लिखित नोटिस जारी कर 31 अक्टूबर तक सभी संबंधित अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। हालांकि, निर्धारित समय सीमा तक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए।

औषधि निरीक्षक ने फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। विभाग का कहना है कि मामले की जांच जारी है। कानूनी प्रक्रिया शुरू होने के बाद आगे की कार्रवाई निर्धारित की जाएगी।