रोहतक। भ्रूण लिंग जांच व गर्भपात करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। यह सफलता स्वास्थ्य विभाग रोहतक व सोनीपत की पीसी पीएनडीटी टीम को मिली है। गुरुग्राम के पटौदी में चार दलालों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के पास से 39 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। इन चारों आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाने में केस दर्ज करा दिया गया है।
सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि सोनीपत सिविल सर्जन को गुप्त सूचना मिली थी। इसमें गुरुग्राम के पटौदी में भ्रूण लिंग जांच व गर्भपात कराने का दावा किया गया। सूचना के तहत रोहतक व सोनीपत पीसी पीएनडीटी टीम ने दलाल नितेश से पटौदी बस अड्डे पर संपर्क किया। इसके बाद नितेश ने गणपति डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड केंद्र में जाकर राजीव और प्रवीण से मिलने को कहा। वहां से आरोपी महिला को स्कूटी से रामा अस्पताल ले गए। वहां से वापस उसे गणपति डायग्नोस्टिक सेंटर ले आए।
यहां पंजीकृत डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड किया। वहीं, आरोपियों ने टीम से जांच करने के 39 हजार रुपये भी लिए। इसकी रिकॉर्डिंग गणपति डायग्नोस्टिक अल्ट्रासाउंड सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुई। इस मामले में टीम ने राजीव, प्रवीण, नितेश व दीपक पर केस दर्ज कराया है।
ये रहे टीम में शामिल
छापेमारी के लिए गई टीम में डॉ. सुमित कौशिक (नोडल अधिकारी पीसी पीएनडीटी सोनीपत), डॉ. विश्वजीत राठी नोडल अधिकारी पीसी पीएनडीटी रोहतक, डॉ. विशाल चौधरी, रंजीत, जोगिंदर मौजूद रहे।