नूंह (हरियाणा)। अबॉर्शन किट ऑनलाइन बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड हुआ है। आरोपी वेबसाइट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग नूंह ने की।

डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला की शिकायत पर नूंह पुलिस ने बिहार की एक वेबसाइट पर केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग नूंह टीम को गुप्त सूचना मिली कि जिले में अवैध रूप से यंगमार्ट नामक एक ऑनलाइन वेबसाइट अवैध रूप से एमटीपी किट की बिक्री कर रही है। फर्जी ग्राहक तैयार कर ऑनलाइन एमटीपी किट (मेडिकल प्रेगनेंसी ऑफ मेडिकल टर्मिनेशन) मंगाने का ऑर्डर किया। ऑर्डर के लिए फोन पे के माध्यम से 475 रुपए का भुगतान किया गया। इसके बाद 27 फरवरी को ई-मेल के माध्यम से ऑर्डर की पुष्टि हुई।

टीम ने आर्डर रिसीव कर मिले पार्सल को खोला। यह ऑनलाइन एमटीपी किट यंगमार्ट नाम से पंजीकृत वेबसाइट से भेजी गई है, जिसका पता नवादा, पटना बताया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि बिना डॉक्टर की पर्ची और आयु प्रमाण के गर्भपात की गोली बेचना अपराध है। पीसीपीएनटी नोडल अधिकारी सह डिप्टी सीएमओ डॉ. आशीष सिंगला के बयान पर पुलिस ने संबंधित वेबसाइट के विरुद्ध केस दर्ज किया है।