नई दिल्ली। हार्ट की पुरानी दवा बीटा-ब्लॉकर के साइड इफेक्ट सामने आए हैं। इस दवा को महिला मरीजों के लिए नुकसानदायक पाया गया है। बता दें कि यह दवा हार्ट अटैक के बाद मरीजों को रिकवर होने में मदद के लिए दी जाती है। यह दवा दिल की धडक़न को शांत करती है और दोबारा अटैक रोकने में मदद करती है। अब नए शोध में पाया गया है कि यह दवा सभी मरीजों के लिए फायदेमंद नहीं है। बीटा-ब्लॉकर दवा महिलाओं के लिए जानलेवा हो सकती है। इस दवा से महिलाओं में दोबारा हार्ट अटैक और मौत का खतरा बढ़ सकता है।
यह है मामला
नई रिसर्च में पता चला है कि जिन महिलाओं को अटैक के बाद ज्यादा हार्ट डैमेज नहीं हुआ था और फिर भी उन्हें बीटा-ब्लॉकर दी गई। उनमें हार्ट फेलियर या दोबारा अटैक होने का खतरा काफी बढ़ गया। इन महिलाओं में मौत का खतरा 3 गुना तक ज्यादा पाया गया। हालांकि, इस दवा का ऐसा असर पुरुषों में नहीं देखा गया। जो महिलाएं बीटा-ब्लॉकर दवा की हाई डोज पर थीं, उनके लिए यह दवा खतरनाक पाई गई है।
जिनका ईजेक्शन फ्रैक्शन 40 फीसदी से कम होता है, उनके लिए बीटा-ब्लॉकर आज भी कारगर है। जिनका दिल सामान्य रूप से काम कर रहा हो, उनके लिए यह दवा जरूरी नहीं है। बीटा-ब्लॉकर दवाओं के कुछ साइड इफेक्ट्स भी होते हैं। जैसे कम ब्लड प्रेशर, थकान, मूड स्विंग्स, पुरुषों में इरेक्टाइल डिसफंक्शन आदि। महिलाओं में हार्मोनल और फिजिकल अंतर के कारण इन दवाओं का असर अलग हो सकता है।