मोटागांव (बांसवाड़ा)। नर्सिंग कर्मचारी को अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन करते पकड़ा गया है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक को सील कर दिया है।

यह है मामला

स्वास्थ्य विभाग की टीम में मोटा गांव में दबिश दी। यहां बीएससी नर्सिंग डिग्री वाला व्यक्ति क्लिनिक चलाते हुए मिला। मौके पर एक महिला मरीज भी भर्ती मिली। क्लिनिक को बिना रजिस्ट्रेशन के चलाया जा रहा था।

क्लीनिक संचालक के पास पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का लाइसेंस नहीं मलिा और बायोवेस्ट निस्तारण के इंतजाम भी नहीं थे।
गौरतलब है कि बीएससी नर्सिंग डिग्री वाला पंजीयन के बाद क्लिनिक चला सकता है लेकिन उसे मरीजों का इलाज करने के लिए एक डॉक्टर हायर करना होता है। डॉक्टर की पर्ची पर ही दवाएं दे सकता है। अन्य लाइसेंस भी लेने होते हैं। इन कमयिों के चलते सीएमएचओ ने क्लिनिक को सील कर दिया है।