नई दिल्ली। भारतीय दवा कंपनी के कीव में गोदाम पर रूसी मिसाइल से हमला करने का दावा किया गया है। भारत स्थित यूक्रेनी दूतावास ने बताया कि यूक्रेन में एक भारतीय दवा कंपनी के गोदाम पर रूसी मिसाइल ने हमला किया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दूतावास ने आरोप लगाया कि रूस भारत के साथ विशेष मित्रता का दावा करता है, लेकिन वह जानबूझकर यूक्रेन में भारतीय व्यवसायों को निशाना बना रहा है।
रूसी मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय दवा कंपनी कुसुम के गोदाम पर हमला किया और इसमें बच्चों और बुजुर्गों के लिए बनी दवाएं नष्ट हो गई।
इससे पहले यूक्रेन में ब्रिटेन के राजदूत मार्टिन हैरिस ने कहा था कि रूसी हमलों ने कीव में एक प्रमुख दवा गोदाम को नष्ट कर दिया। यह हमला रूसी ड्रोन द्वारा किया गया था। राजदूत हैरिस ने कहा कि रूसी ड्रोन ने कीव में स्थित एक प्रमुख दवा गोदाम को तबाह कर दिया। साथ ही बुजुर्गों और बच्चों के लिए आवश्यक दवाओं के भंडार को जलाकर राख कर दिया। अपनी वेबसाइट पर दवा कंपनी ने बताया कि इसकी उपस्थिति 29 देशों में है। पिछले कुछ दिनों में रूस ने यूक्रेन में कई ठिकानों पर बमबारी की है, जबकि अमेरिका कीव और मास्को के बीच युद्ध विराम के लिए दबाव बनाने के प्रयास में जुटा है।