हरिद्वार। दवा कंपनी एकम्स के आफिस और आवासों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। दवा कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के अनुसार आईटी विभाग ने उसके कार्यालयों, विनिर्माण इकाइयों और उसके प्रबंध निदेशकों व मुख्य वित्तीय अधिकारी के आवासों पर तलाशी ली है।
तलाशी अभियान के दौरान आईटी अधिकारियों ने कंपनी से विभिन्न स्पष्टीकरण और विवरण मांगे। आयकर विभाग को कंपनी ने पूरा सहयोग दिया और उनके द्वारा मांगे गए सभी स्पष्टीकरणों और विवरणों का जवाब दिया। अकम्स ड्रग्स ने कहा है कि तलाशी अभियान के दौरान कुछ मामूली व्यवधानों को छोडक़र, उसका व्यवसायिक संचालन सामान्य रूप से जारी है।